हमीरपुर के भोरंज की ग्राम पंचायत गरसाहड़ में कड़ाकी में फंसा एक तेंदुआ मिला है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। धमरोल गांव की गीता देवी घास काटने जा रही थी तो रास्ते में झाड़ियों में तेंदुए के दहाड़ने की आवाज सुनकर वह वहां से भाग गई और पंचायत उपप्रधान विपन कुमार को इसकी सूचना दी।
उपप्रधान ने मौके पर पहुंचकर तुरंत पुलिस थाना भोरंज और फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी, जिस पर तुरंत विभाग के आरओ अग्घार मंशा राम शर्मा, बीओ तरसेम चंद और वनरक्षक नरेश शर्मा और भोरंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।
वन विभाग के आरओ ने बताया कि तेंदुआ घायल है और चलने में असमर्थ है। गोपालपुर वाइल्ड लाइफ से एक्सपर्ट की टीम आ रही है और इसे बेहोश करने के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुआ कैसे घायल हुआ है।