Follow Us:

जाहरू नाग मंदिर में भीषण आग, चार मंजिला इमारत जलकर राख


➤ शिमला के रामपुर उपमंडल के शनेरी में नवनिर्मित जाहरू नाग मंदिर में लगी भीषण आग
➤ चार मंजिला मंदिर पूरी तरह जलकर राख, करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान
➤ ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर पाया गया काबू


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की शिंगला पंचायत के शनेरी में रविवार रात नवनिर्मित जाहरू नाग मंदिर में भीषण आग लग गई। चार मंजिला यह विशालकाय मंदिर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था। अगले साल अप्रैल माह में मंदिर की प्रतिष्ठा की जानी थी, लेकिन उससे पहले ही यह धार्मिक धरोहर आग की लपटों में समा गई।

रविवार रात करीब 7 बजे अचानक मंदिर से धुआं और लपटें उठने लगीं। आसपास के ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, आग तेजी से फैल चुकी थी। लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लकड़ी से बने मंदिर में आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत लपटों में घिर गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और अग्निशमन दल ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया। बावजूद इसके मंदिर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

मंदिर कमेटी के अनुसार, मंदिर निर्माण में स्थानीय जनता का बड़ा सहयोग था और लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया था। आग लगने से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंची है।

पंचायत प्रधान राज कुमार ने बताया कि आग अचानक लगी, इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, क्षेत्र में इस हादसे को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।