Drug Menace in Himachal: नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हिमाचल की छवि रेंगते-लड़खड़ाते प्रदेश के रूप में बन रही है, जो बेहद चिंता का विषय है।
सोमवार को धर्मशाला दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश नशे की गिरफ्त में जा रहा है, और सरकार इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशा उन्मूलन पर एक भी बैठक नहीं की है, जबकि राज्यपाल तक इस विषय पर चिंता जता चुके हैं।
संयुक्त कार्रवाई की वकालत
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान हिमाचल पुलिस ने बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के नशा तस्करों को पकड़ा था। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाई गई थी।
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू से अपील की कि विपक्ष इस मुहिम में सरकार के साथ खड़ा रहेगा, बशर्ते सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नशा उन्मूलन के लिए आगे नहीं आई तो भाजपा अपने स्तर पर अभियान शुरू करेगी।