➤ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मनाया 61वां जन्मदिन
➤ समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सरकारी आवास पर दी बधाई
➤ जनता की सेवा के लिए और अवसर मिलने की जताई कामना
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उनके सरकारी आवास पर एकत्र हुई। इस दौरान जयराम ठाकुर ने समर्थकों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें लंबे समय तक सेवा करने का अवसर दिया, जिसके लिए वे सदैव कृतज्ञ रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और जमीनी कार्यकर्ताओं से उन्हें जो प्रेम, सम्मान और सहयोग मिला है, वही उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। यही विश्वास उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की शक्ति देता है।
जयराम ठाकुर ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि आने वाले समय में उन्हें प्रदेश की जनता के लिए और अधिक समर्पण और जिम्मेदारी के साथ सेवा करने का अवसर मिले।



