Indian Army Day: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारतीय सेवा दिवस के अवसर पर सुजानपुर के चौगान में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज अगर भारत दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शामिल है, तो इसका श्रेय भारतीय सेना को जाता है। जब हम आराम कर रहे होते हैं, तब हमारी सेना कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में देश की रक्षा करती है।
15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाने का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और अनुशासन को सलाम करना है। जयराम ठाकुर ने यह भी बताया कि यह दिन हमें हमारी स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए सैनिकों के योगदान की याद दिलाता है। हिमाचल प्रदेश, जिसे वीरभूमि कहा जाता है, ने भारतीय सेना को न केवल वीर सैनिक दिए हैं, बल्कि अपने साहस और बलिदान से देश का मान बढ़ाया है।
नेता प्रतिपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सेना को खुली छूट देने की सराहना की और कहा कि अब हमारी सेना दुश्मनों के देश में घुसकर उनका सफाया करती है। उन्होंने ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल, सांसद अनुराग ठाकुर, कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल चंद, और अन्य सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जयराम ठाकुर ने कई सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
इसके बाद, जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने नेतृत्व को चुनौती दी, जिससे पार्टी के भीतर की असहमति उजागर हुई। उन्होंने दावा किया कि सुक्खू की सरकार पूरी तरह नाकाम है और अगर चुनाव आज होते तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाती।
इस मौके पर जयराम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अपनी गारंटियों के विपरीत काम किया है। यह सरकार अपनी कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है। प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया था तथा इसमें कोई कैटागिरी नहीं रखी गई थी। वर्तमान में 125 यूनिट निशुल्क मिल रही बिजली को भी बंद किया जा रहा है। लोगों से सब्सिडी छोड़ने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक कोई भी गारंटी कांग्रेस सरकार पूरी नहीं कर पाई है। सरकार ने 2 साल का जश्न मना लिया लेकिन जनहित में कोई खास कार्य नहीं किया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार 2 साल में नौकरी नहीं दे पाई है। बावजूद इसके डेढ़ लाख नौकरियां समाप्त कर दी गई। जो नौकरी देने का फायदा जनता से किया गया था उसे भी यह सरकार पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने डीजल टैक्स पानी का टैक्स टॉयलेट टैक्स आदि लगाकर जनता को परेशान करने का काम किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री ने गैस पर सब्सिडी छोड़ने की बात कही थी तब मुख्यमंत्री ने सब्सिडी क्यों नहीं छोड़ी। नैतिकता के आधार पर उसे समय भी सब्सिडी को छोड़ दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी को पूरा करने की गारंटी हमारी नहीं है। अपनी गारंटी सरकार को खुद ही पूरी करनी होगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली पर भाजपा ने प्रश्न चिन्ह खड़े नहीं किया बल्कि उनके अपने ही लोगों ने खड़े किए थे। उनकी कार्यशैली से ना खुश होकर नौ विधायकों ने पार्टी को छोड़ा। पार्टी को इसलिए छोड़ गया क्योंकि उनकी बात को सरकार द्वारा नहीं सुना जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसी सूरत में नौ विधायकों ने कांग्रेस के नेतृत्व को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल में लोकसभा की कोई भी सीट कांग्रेस की नहीं है। सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है।
शिमला के कुमारसैन में नेपाली मजदूर ने साथी की हत्या की आरोपी को खून से…
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को 17 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश…
Bilaspur Youth Arrested for Gun Photo: बिलासपुर जिले के थाना सदर पुलिस ने सोशल मीडिया…
MP Sports Mahakumbh Finals: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे…
HRTC resthouse in Delhi: नई दिल्ली स्थित डीटीसी के राजघाट डिपो-1 में हिमाचल पथ परिवहन…
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 दिनों के शीतकालीन प्रवास के दौरान धर्मशाला से सरकार…