हिमाचल

सिर्फ़ 7 महीनों में ही सड़क पर उतरे युवा, मांग रहे अपना हक: जयराम ठाकुर

  • युवाओं को सजा दे रही है सरकार: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
  • जिनसे नौकरी का वादा किया आज वह सड़कों पर हैं: जयराम
  • युवाओं को सजा दे रही है सरकार : जयराम
  • जिन पर आरोप है, वह सब ज़मानत पर हैं: जयराम
  • जिन्हें नौकरी मिलनी चाहिए वह सड़क पर हैं: जयराम
  • 5 लाख नौकरी नहीं तो अब तक के परिणाम जारी कर दीजिए: जयराम

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को आये हुए अभी महज़ सात महीनें हुए हैं और स्थिति ख़राब हो गई है। जिन युवाओं को सचिवालय में बैठकर प्रदेश की सेवा करनी थी, वे उसी सचिवालय के बाहर बैठकर रो रहे हैं और अपने लिए ज़हर मांग रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक स्थिति है। यह वहीं मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने युवाओं को पाँच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैंने हाल ही में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि वह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के लंबित परीक्षा परिणामों को जारी कर दें। परीक्षा परिणामों के लंबित होने से हज़ारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इसलिए वह युवाओं के साथ न्याय करें, उन्हें सजा न दें। मुख्यमंत्री ने कहा था एक महीनें में वह सभी लंबित परीक्षा परिणामों की घोषणा कर देंगे, लेकिन बात को कहे हुए आठ महीनें बीत गये हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मसले पर फेल हो चुकी हैं। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर आने वाली सरकार क्या प्रदेश के युवाओं के साथ इस तरह का बर्ताव करेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन लोगों पर परीक्षाओं में धांधली करने के आरोप हैं, वह ज़मानत पर छूट गये हैं और जिन्हें नौकरी मिलनी चाहिए थी वह आज इस तरह से आंसू बहाने को मजबूर हैं। यह स्थिति प्रदेश के लिए सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिन मामले में धांधली के आरोप हैं उनकी जाँच जल्दी से जल्दी पूरी करवाएं और जिनमें किसी प्रकार की धांधली के आरोप नहीं हैं उनके रिज़ल्ट इसी हफ़्ते जारी करें। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। युवा आज अपन हक़ के लिए नेताओं के आवास और दफ़्तर के चक्कर लगा रहे हैं। कई पोस्ट कोड के अभ्यर्थी शिमला में डेरा डाले हैं। आए दिन इस नेता से, उस नेता से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी उनके मसले हल नहीं हो रहे हैं। यह दुःखद स्थिति है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के कुछ पोस्ट कोड में धांधली के मामले सामने आये हैं। हम दोषी को सख़्त से सजा देने के पक्ष में हैं लेकिन सरकार उनपर अभी दोष साबित नहीं कर पाई है। जांच में लचरता और कमजोर पैरवी की वजह सभी आरोपियों को न्यायालय से ज़मानत मिल रही है और सरकार परीक्षा का परिणाम न घोषित करके सरकार परीक्षार्थियों को सज़ा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा करने का रास्ता भी निकाले। कांग्रेस ने प्रदेश के पांच लाख युवाओं को नौकरी का वादा करके सत्ता में आई है। कम से कम पुराने परीक्षा परिणामों को घोषित कर दे।

जिन पोस्ट कोड्स में नहीं धांधली, उनके परिणाम तुरंत जारी करे सरकार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन पोस्ट कोड में पेपर लीक की बात सामने नहीं आई है। सरकार उन पोस्ट कोड्स के परिणाम जल्दी से जल्दी घोषित करे और चयनित हुए युवाओं की नियुक्तियां सुनिश्चित करे। सरकार जाननूझकर परीक्षा परिणाम निकालने में देर कर रही है। युवाओं के भविष्य के साथ हम खिलवाड़ नहीं होने देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन पोस्ट कोड में किसी प्रकार की धांधली हुई है, उनकी भी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का रास्ता निकाले। आख़िर युवा कितने समय तक जांच और परीक्षा परिणामों का इंतज़ार करेंगे।

Kritika

Recent Posts

झूठा प्रचार करने से बचें PM मोदी, जयराम झूठ बोलने में PhD: CM सुक्खू

CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी मेडिकल…

2 hours ago

कंगना के बाद विक्रमादित्य सिंह ने भी मंडी में खोला कैंप ऑफिस

  Vikramaditya Singh Camp Office Mandi : मंडी की सांसद कंगना रनौत द्वारा मंडी में…

3 hours ago

Chamba News: चिकन की हड्डी गले में फंसने से व्यक्ति की मौत

Chamba Tragic Death: चंबा जिले के चुराह क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जहां चिकन…

3 hours ago

Himachal: कंडाघाट के पास उत्तराखंड डिपो की बस पलटी, 10 यात्री घायल

Bus Overturns Near Kandaghat: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट के पास उत्तराखंड डिपो…

3 hours ago

Hamirpur News: शराब के नशे में धुत्‍त होकर दोस्त की गला घोंटकर हत्या

  Hamirpur Migrant Worker Murder:  पुलिस थाना भोरंज के तहत जाहू कलां गांव में बीते…

4 hours ago

Kolkata Doctor Case: सीबीआई ने आरोपी की DNA रिपोर्ट, खून के धब्बे समेत 11 साक्ष्य सूचीबद्ध किए

Kolkata Doctor Case; केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के…

6 hours ago