Follow Us:

जयराम ठाकुर का उपमुख्यमंत्री पर पलटवार, नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग

|

  • जयराम ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की
  • उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जश्न के नाम पर 25 करोड़ रुपये खर्च करने और कर्मचारियों को वेतन व पेंशन न देने का आरोप लगाया
  • बिलासपुर में कांग्रेस के 2 साल पूरे होने के कार्यक्रम को जयराम ने सरकार की विफलताओं का प्रतीक बताया

Jairam Thakur demands Deputy CM resignation:  हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में आयोजित समारोह को लेकर राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कार्यक्रम को प्रदेश सरकार की विफलताओं का जनाजा करार दिया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी भाषणबाजी कुंठा से भरी हुई थी और नैतिकता के आधार पर उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री संतुलन खो बैठे हैं। विपक्ष में रहते हुए वह रात में वीडियो बयान जारी करते थे, और अब सत्ता में भी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। जयराम ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “नंबरदार वाली बात मुकेश अग्निहोत्री पर ज्यादा सटीक बैठती है। पूरा पिंड मूक जाएगा, मगर उनकी बारी नहीं आएगी।”

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कर्मचारियों को चार महीने से वेतन और पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं दी जा रही, जबकि 25 करोड़ रुपये जश्न मनाने पर खर्च कर दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दौरान केवल राजनीतिक बयानबाजी हुई और कांग्रेस नेताओं में भी असंतोष नजर आया।