पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जयराम सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को राहत देगा और इससे विकास की गति भी तेज होगी। पूर्व सीएम ने बजट को पूरी तरह से संतुलित और सर्वहितकारी करार दिया।
प्रोण् धूमल ने कहा कि कृषि, बागवानी, पुष्प उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि को महत्व देते हुए ग्रामीण हिमाचल की आर्थिकी को सुदृ करने का एक सराहनीय प्रयास किया गया है । उन्होंने कहा कि किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना जहां समय की पुकार है, वहीं पॉलीहाऊस के लिए उपदान की राशि और सेब राज्यए फल राज्य आगे चलकर अब प्रदेश को पुष्प राज्य के तौर पर विकसित करने का प्रयास प्रशंसनीय है ।
प्रो. धूमल ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद, पंचायत राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों का भी ध्यान रखा गया है। अब पंचायत सदस्य से लेकर नगर निगम के पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्वि से जहां उनका मान-सम्मान बढ़ेगा, वहीं कार्य पद्वति भी बढ़िया होगी।