Follow Us:

जाखू में 108 फीट ऊंची भगवा पताका स्थापित, सीएम बोले- यहां बनेगी भगवान राम की 111 फीट ऊंची प्रतिमा

जाखू मंदिर में स्थापित होगी भगवान राम की 111 फीट ऊंची प्रतिमा: सुक्खू
वन अधिनियम बना बाधा, सौंदर्यीकरण के लिए ऑर्किटेक्ट को दिए जाएंगे निर्देश
108 फीट ऊंची भगवा पताका की गई स्थापित, पर्यावरण संतुलन पर रहेगा पूरा ध्यान



हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि जाखू मंदिर परिसर में भगवान राम की 111 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि वन अधिनियम की कुछ बाधाएं फिलहाल सामने हैं, जिन्हें दूर करने की प्रक्रिया जारी है।

सुक्खू ने कहा कि जाखू मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए एक ऑर्किटेक्ट को निर्देश दिए जाएंगे ताकि मंदिर परिसर का विकास पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना किया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू, उनकी विधायक पत्नी कमलेश ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान भी मौजूद थे। पूजा के उपरांत जाखू मंदिर में 108 फीट ऊंची भगवा पताका स्थापित की गई।

गौरतलब है कि जाखू मंदिर पहले से ही भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के लिए देशभर में विख्यात है। अब भगवान राम की प्रतिमा स्थापित होने के बाद यह स्थान आस्था, स्थापत्य और आध्यात्म का एक नया केंद्र बनकर उभरेगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना में प्राकृतिक संतुलन और धार्मिक भावनाओं दोनों का ध्यान रखा जाएगा