हिमाचल प्रदेश के भावी सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शिमला के दीन दयाल उपाद्याय (DDU) अस्पताल में फल बांटे। उन्होंने यहां दाखिल मरीजों को वार्डों में जाकर फल वितरित किए और उनका हालचाल भी पूछा। इस अवसर पर उनके साथ सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक सुरेश भारद्वाज, डॉ. राजीव बिंदल, विनोद कुमार के अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
ठाकुर ने कहा कि डीडीयू अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन की जरूरत है और इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, साथ ही इस परिसर में एक भवन से दूसरे भवन को कनेक्टिविटी पर भी जल्द काम होगा।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की जो भी जरूरतें होंगी, वे पूरी की जाएंगी। ठाकुर ने आज क्रिसमस की भी प्रदेश वासियों को बधाई दी। ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार सामाजिक दृष्टि से काम करेगी और यह उनकी सरकार का अहम एजेंडा होगा। साथ ही विकास के काम पर भी फोक्स करेगा।