Follow Us:

गूगल पर ढूंढा नंबर पड़ा भारी, ज्‍वैलर्स से लाखों की ठगी

|

  • जुब्बल के ज्वैलर से टाटा स्टील के नाम पर 11.35 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

  • आरोपी ने खुद को टाटा स्टील का एरिया मैनेजर बताकर ऑर्डर बुक करवाया

  • पुलिस ने आईपीसी की धारा 318(4) में मामला दर्ज कर साइबर टीम की मदद से जांच शुरू की


Cyber Fraud in Himachal हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जुब्बल निवासी गोविंद सिंह, जो पेशे से ज्वैलर हैं और रोहड़ू में अपनी दुकान चलाते हैं, उनके साथ 11.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस संबंध में गोविंद सिंह ने रोहड़ू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ने बताया कि उसने सरिया खरीदने के लिए गूगल पर टाटा स्टील के डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर खोजा और उस पर कॉल किया। कॉल पर आए व्यक्ति ने खुद को टाटा स्टील का एरिया मैनेजर आलोक कुमार बताया। आरोपी ने गोविंद से 15 टन सरिया का ऑर्डर बुक करवाया और 11,35,650 रुपये की राशि एडवांस में ट्रांसफर करवा ली।

निर्धारित समय पर सरिया नहीं पहुंचा तो गोविंद ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अब आरोपी का फोन बंद है। तब उन्हें धोखाधड़ी का आभास हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

DSP रोहड़ू प्रणव चौहान ने जानकारी दी कि मामले में साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन खरीदारी से पहले कंपनी की अधिकृत वेबसाइट या कार्यालय से पुष्टि अवश्य करें। किसी अनजान नंबर या लिंक पर भरोसा करने से बचें, क्योंकि ऐसे मामलों में ठगी की संभावना अत्यधिक रहती है।