राजधानी शिमला में एक बार फिर जल संकट गहरा सकता है। पिछले दिनों से हो रही शिमला में झमाझम बारिश , लेकिन इससे राहत कम, मुश्किल ज्यादा होने वाली है। दरअसल, बारिश की वजह से पानी के स्रोतों में गाद भर गई है। जिस वजह पानी की आपूर्ति कम होगी।
पानी की आपूर्ति में कमी हुई
शिमला के लिए पानी की आपूर्ति 31 एमएलडी कम हुई है। विभिन्न पेयजल योजनाओं से मिलने वाली पानी की मात्रा में दिनोंदिन गिरावट नजर आ रही है। शिमला को सिर्फ 9 एमएलडी पानी मिलेगा जबकि आपूर्ति के लिए हर दिन कम से कम 40 एमएलडी पानी चाहिए।