हिमाचल

“कड़ू व चिरायता की खेती में जाइका को मिली पहली कामयाबी”

प्रदेश में विलुप्त होते औषधीय पौधे कड़ू और चिरायता की खेती कर जाइका वानिकी परियोजना ने पहली कामयाबी हासिल की। जिला मंडी के नाचन वन मंडल के तहत छैन मैगल, बुखरास और रोहाल गांव से संबंध रखने वाली महिलाओं के एक समूह ने उक्त दो औषधीय प्रजातियों की पहली खेप उतार दी।

वीरवार को नाचन वन मंडल के धंगयारा में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया के समक्ष कड़ू और चिरायता की खेप को दर्शाया गया। इस अवसर पर नागेश कुमार गुलेरिया ने जाइका से जुड़े महिला समूह को इस खेती के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रहे ऐसी प्रजातियों की खेती कर मिसाल कायम की है। नागेश कुमार गलेरिया ने कहा कि कड़ू और चिरायता की खेती करने के बाद अब महिला समूह को पैसे मिलना भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि मार्केट में इन औषधीय गुणों वाले कड़ू और चिरायता की मांग दिन-प्रति दिन बढ़ रही है। आने वाले समय में जाइका वानिकी परियोजना इस पर और अधिक काम करेगी। नागेश कुमार गुलेरिया ने यहां मौजूद सभी स्वयं सहाता समूहों के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना हिमाचल में सामुदायिक विकास एवं आजीविका सुधार के लिए कार्य कर रही है। कार्यशाला में जैव विविधता विशेषज्ञ डा. सुशील काप्टा, डीएफओ नाचन एसएस कश्यप, वीपी पठानिया, जड़ी-बूटी सैल से जड़ी-बूटी सैल से नेहा चक्रवर्ती, हिमालयन रिसर्च ग्रुप के निदेशक डा. लाल सिंह समेत 150 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।


गुलेरिया ने नाचन में सिखाए आजीविका कमाने के गुर

जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने नाचन वन मंडल में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। गत बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए नागेश गुलेरिया ने परियोजना के अंतर्गत इस वन मंडल में अब तक हुए विभिन्न कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने यहां उपस्थित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आजीविका कमाने के गुर सिखाए।

नागेश कुमार गुलेरिया ने सभी फील्ड तकनीकी यूनिट्स को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में नर्सरियों को और सुदृढ़ करने की सख्त जरूरत है। नागेश कुमार गुलेरिया ने अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की पूरी रिपोर्ट भी मांगी। इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के आय में सृजन करने बारे भी विस्तृत चर्चा की गई।

Kritika

Recent Posts

राज्यपाल ने किया अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव का शुभारम्भ

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार ऐतिहासिक रिज मैदान पर चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव…

15 hours ago

पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा, मामला दर्ज कर जांच की शुरू

चौपाल पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पांच युवकों से भारी मात्रा में…

16 hours ago

नाहन के पास जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के श*व, इलाके में फैली सनसनी

हिमाचल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि एक साथ युवक व…

18 hours ago

पूरा हिमाचल तेज गर्मी और लू से जल रहा और सुक्खू सरकार अपने चहेतों को कैबिनेट रैंक बांटने में लगी: बिंदल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि जहां पूरा हिमाचल…

18 hours ago

पराशर के सरना हुली मेले में पाइन नीडल प्रोडक्ट्स

मंडी। पर्यटन स्थल पराशर में आयोजित सरना हुली मेले में जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े स्वयं…

20 hours ago

कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवाचार अपनाएं अधिकारी: प्रो.चन्द्र कुमार

कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने यहां आयोजित कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता…

20 hours ago