Follow Us:

हिमाचल की जमीन पर J&K ने किया कब्जा, बना डाली सड़क और पुलिस चौकी

पी.चंद |

सोमवार को दोपहर बाद सदन की कार्वाई शुरू हुई। सदन में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने हिमाचल की भूमी पर जम्मू-कश्मीर द्वारा कब्जा किए जाने का मामला उठाया । आशा कुमारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हिमाचल के चंबा में भूमि पर कब्जा जमाए हुए है। अब दादागीरी कर वहां पर पर्यटक केंद्र के साथ पुलिस चौकी बना चुका है। सलूणी बॉर्डर पर लोगों को रोकने की कोशिश भी की जा रही है। सरकार इसको लेकर सख्त कदम उठाए।

आशा कुमारी के सवाल पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने 9.5 किलोमीटर सड़क हिमाचल के चंबा जिला में बना ली है। जम्मू कश्मीर ने 16954-08-00 बीघा जमीन मोहाल ठेका धार पादरी में कब्जा ली है। सड़क बनाने के साथ-साथ वहां अन्य ढांचा और पुलिस चौकी खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को नार्थ ज़ोन कॉउंसिल में उठाया जाएगा। इसके अलावा लाहौल और परवाणू में भी हिमाचल की सीमा को लेकर विवाद है।

मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों प्रदेशों के संबंधित डीसी के सामने निशानदेही भी हो चुकी है। जोकि हिमाचल के हक़ में है। बावजूद इसके जम्मू कश्मीर समस्या खड़ी कर रहा है।