Follow Us:

जोगिंद्रनगर: हैंडपंप से पानी की सप्लाई दूसरी जगह ले जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे मझवाड़ के लोग

पी. चंद |

जोगिंदरनगर उपमंडल की दारट-बगला पंचायत के मझवाड़ गांव के लोग उनके गांव में लगे हैंडपंप की सप्लाई दूसरी जगह ले जाने के विरोध में आज सड़कों पर उतरे। जैसे ही विभाग के कर्मचारी यहां से पानी की सप्लाई दूसरी जगह ले जाने के लिए आए तो सभी ग्रामीणों ने मिलकर इसका जोरदार विरोध किया। लोगों का कहना है कि उनका पूरा गांव एक हैंडपम्प से पेयजल की आपूर्ति करता है और उस हैंडपंप में लगी टंकी व अन्य सामान भी गांव वालों के सहयोग से लगा हुआ है। 

लोगों ने बताया कि उनके पास पेयजल की आपूर्ति के लिये मात्र ये हैंडपंप ही एक सहारा है। विभाग की पाईपों में तो पानी के दर्शन किये महीनों हो चुके हैं। वहीं, ग्रामीणों के विरोध के चलते जल शक्ति विभाग के अधिकारी और पंचायत प्रधान भी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण हैंडपंप से पानी की सप्लाई दूसरी जगह न देने पर अड़े रहे।