Follow Us:

मंडी के वयोवृद्ध पत्रकार के नूतन 94 वर्ष भूतनाथ बाजार अपने आवास पर वोट डाला

|

मंडी के वयोवृद्ध पत्रकार व साहित्यकार के के नूतन 94 वर्ष भूतनाथ बाजार स्थित अपने आवास पर वोट डालने के बाद चुनाव विभाग की मतदान टीम के साथ तथा केहनवाल मार्ग पर स्थित आवास में वोट डालती हुई 88 साल की कमला गोयल। चुनाव आयोग ने इस बार ऐसे लोगों जो शारीरिक तौर पर अक्षम हों या किसी कारण से मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हों, या आयु संबंधी जटिलताओं के चलते घर से बाहर कम जाते हों उनके ही घरों में वोट डालने की व्यवस्था की है। यह कार्यक्रम 24 मई से शुरू है और 29 मई तक चलेगा। इससे ऐसे सभी लोगों को जहां वोट  डालने का हक मिल रहा है वहीं उन्हें मतदान केंद्र तक जाने की जहमत भी नहीं उठानी पड़ रही है।