Follow Us:

13 दिसंबर को शिमला में भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखेंगे जेपी नड्डा

➤ जेपी नड्डा 13 दिसंबर को शिमला में भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखेंगे
➤ धारा 118 में संशोधन पर भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज का कांग्रेस सरकार पर हमला
➤ बोले—सनातन की शक्ति के आगे सीएम सुक्खू को झुकना पड़ा, अब राधे-राधे व जय राम के नारे लगा रहे हैं


शिमला में 13 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के नए राज्य कार्यालय की आधारशिला रखेंगे। यह कार्यालय जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के पास बनाया जा रहा है। दौरे के दौरान नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने बताया कि नड्डा 12 या 13 दिसंबर को हिमाचल पहुंचेंगे, हालांकि अंतिम कार्यक्रम जल्द जारी होगा। बिहार जीत पर उन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई भी दी जाएगी।

संदीपनी भारद्वाज ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर धारा 118 में संशोधन को लेकर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा जमीन की खरीद पर रोक लगाने के लिए यह कानून पूर्व मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार ने बनाया था। उनका आरोप है कि वर्तमान सरकार इस धारा में संशोधन कर रही है, जिसे भाजपा किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि सनातन की शक्ति के आगे मुख्यमंत्री सुक्खू को झुकना पड़ा है। भारद्वाज ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा “राधे-राधे” कहने पर “नमस्कार” का विकल्प सुझाया था, लेकिन सामाजिक प्रतिक्रिया के बाद अब वे स्वयं “राधे राधे” और “जय राम” के नारे लगा रहे हैं। भारद्वाज ने इसे “प्रदेश के 97 प्रतिशत हिंदुओं की जीत” बताया।