महात्मा गाँधी की 150 जयंती के उपलक्ष पर देश भर में स्वच्छता ही सेवा है। अभियान पीएम मोदी ने शुरू किया है जिसके तहत देश भर में 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने अपने शहर शिमला में सफाई कर लोगो को स्वच्छता का सन्देश दिया। जेपी नड्डा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री सहित बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर शिमला के रिज मैदान के साथ सफाई अभियान चलाया।
इस मोके पर जेपी नड्डा ने शिमला वासियों से शहर को स्वच्छ रहने का आह्वान किया और कहा की गांधी जयंती के उपलक्ष पर देश भर में 15 सितम्बर से पीएम मोदी ने स्वच्छता ही सेवा है अभियान शुरू किया है जिसके तहत देश भर में सफाई अभियान चलाया गया है और सभी बुद्धिजीवी लोग और समाज का हर वर्ग इस अभियान के साथ जुड़ रहे है। अभियान के तहत दिल्ली रांची के बाद आज शिमला में सफाई अभियान में जुड़े है। उन्होंने कहा स्वच्छता का मकसद स्वास्थ्य से है और इसलिए स्वच्छ भारत रहेगा तो स्वास्थ भारत रहेगा। उन्होंने चुने हुए प्रतिनिधियों और लोगो से इस अभियान से जुड़ कर पाने घर शहर को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।