Follow Us:

भाजपा का पावर शो: नड्डा के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता

➤ BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शिमला पहुंचे, हुआ जोरदार स्वागत
➤ कल पीटरहॉफ में होगा अभिनंदन समारोह, 15 हजार भीड़ जुटाने का दावा
➤ नड्डा BJP ऑफिस भवन का करेंगे शिलान्यास, कांग्रेस सरकार के आरोपों पर पलटवार करेंगे


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार शाम शिमला पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, और अन्य पदाधिकारियों ने विली पार्क में उनका स्वागत किया।

नड्डा इस दौरे में शिमला के जुब्बड़हट्टी में बनने वाले भाजपा के राज्य स्तरीय कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए पार्टी ने 6.5 बीघा भूमि खरीदी है और दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन निर्माण की योजना है। भवन के साथ 200 वाहनों की पार्किंग भी बनाई जाएगी।

भाजपा शनिवार को पीटरहॉफ में नड्डा के अभिनंदन समारोह का आयोजन कर रही है। पार्टी का दावा है कि इसमें 15 हजार की भीड़ जुटेगी। भीड़ जुटाने के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों सहित रामपुर, किन्नौर, आनी और लाहौल-स्पीति क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है।

इस समारोह में नड्डा कांग्रेस सरकार के जन संकल्प कार्यक्रम में लगाए आरोपों का जवाब देंगे। कांग्रेस ने आपदा राहत पैकेज को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था, जिस पर नड्डा पलटवार करेंगे। भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।