➤ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 दिसंबर को शिमला आएंगे, बिहार जीत के बाद पहला प्रवास
➤ 13 दिसंबर को पीटरहॉफ ग्राउंड में भव्य अभिनंदन समारोह, हजारों कार्यकर्ताओं की सहभागिता की तैयारी
➤ उसी दिन भाजपा के प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यालय का शिलान्यास और भूमि पूजन भी करेंगे
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 12 दिसंबर को देवभूमि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचेंगे। बिहार में भाजपा और एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद यह उनका हिमाचल का पहला प्रवास है, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि नड्डा के आगमन को लेकर प्रदेशभर में तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
अगले दिन, 13 दिसंबर को शिमला के पीटरहॉफ ग्राउंड में उनका भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे और नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। कार्यक्रम को पार्टी की आगामी गतिविधियों के लिए एक बड़ी शुरुआत माना जा रहा है।
इसी दिन नड्डा भाजपा के प्रस्तावित राज्य स्तरीय पार्टी कार्यालय का शिलान्यास और भूमि पूजन भी करेंगे। यह नया कार्यालय संगठनात्मक दृष्टि से हिमाचल भाजपा का एक सशक्त केंद्र बनने जा रहा है, जो आने वाले वर्षों में पार्टी संरचना को मजबूत दिशा देने का काम करेगा। बिंदल ने कहा कि नड्डा का यह प्रवास 2027 के विधानसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण संदेश लेकर आएगा।
उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे 13 दिसंबर को पीटरहॉफ ग्राउंड में आयोजित अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें।



