गुड़िया हत्याकांड मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले में पूर्व आईजी जैदी समेत सभी पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत 24 मई तक बढ़ गई है। गुरुवार को सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को सीजीएम कोर्ट चक्कर में पेश किया गया।
वहीं, एसआईटी की ओर से कहा गया है कि सीबीआई ने जो CDR की कॉपी दी है वो टॉवर की है लेकिन, लोकेशन की नहीं। ऐसे में उन्होंने लोकेशन की CDR कॉपी की मांग की है।
इसके अलावा आईजी जहूर जैदी ने कोर्ट से 18 से 24 मई तक छुट्टी मांगी है। जैदी ने कहा है उनके पिता के मौत के एक साल पूरा होने पर बरसी है जिसमें शामिल होने के लिए उन्होंने छुट्टी का आवेदन किया है जिस पर कोर्ट शुक्रवार को फैसला लेगा।
गौरतलब है कि गुड़िया केस में एसआईटी द्वारा पकड़े गए एक कथित आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में बीते साल 19 जुलाई को मौत हो गई थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू करते हुए सीबीआई ने पूर्व आईजी जहूर जैदी सहित अन्य 8 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूर्व एसपी डी.डब्ल्यू. नेगी के की इसी मामले में बीते वर्ष 9वीं गिरफ्तारी की गई थी