गुड़िया गैंगरेप और मर्डर मामले से जुड़े सूरज कस्टोडियल डेथ केस में आईजी जैदी समेत सभी एसआईटी पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत 29 मई तक बढ़ गई है। सभी को आज यानी गुरूवार को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। पूर्व उपपुलिस अधीक्षक मनोज जोशी कोर्ट नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह अस्वस्थ है और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उपचाराधीन है।
सुनवाई के दौरान आईजी जैदी सहित पुलिस कर्मियों ने कोर्ट में बताया कि सीबीआई ने उन्हें जो सीडीआर की कॉपी दी है उसमें एक में तो लोकेशन दर्शायी गई है जबकि दूसरी में लोकेशन नहीं बताई है। उनको सही लोकेशन की कॉल डिटेल रिपोर्ट दी जाए। आईजी जैदी ने कोर्ट में संतरी की कॉल डिटेल की भी मांग की है।
गौरतलब है कि गुड़िया केस में प्रदेश पुलिस की एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से एक आरोपी सूरज की 18 जुलाई को कोटखाई थाने में हत्या कर दी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में एसआईटी के मुखिया आईजी जहूर जैदी सहित 8 सदस्यों को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। वहीं, इसी मामले में 16 नंवबर को शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार किया गया था।