फोर्टिस अस्पताल के आर्थो विभाग मे घुटना तबदील करने के इलाज में नई क्रांति आई है। फोर्टिस अस्पताल पेनलैस तकनीक से घुटना रिप्लेस किया जा सकता है। आर्थो विभाग ने जानकारी के अनुसार देहली के गंगा राम अस्पताल के मिनीमली एन्वेसिक सर्जरी के डाक्टर प्रियव्रत कैली घुटने की समस्या को पेनलैस तकनीक से इलाज करेंगें।
डाक्टर प्रियव्रत ने बताया कि पेनलैस तकनिक से घुटनों के दर्द से पीडित मरीजों के लिए लाभदायक साबित होने के साथ शीघ्र एंव संपूर्ण रिकवरी के बाद अस्पताल से 3 दिन में डिस्चाज भी ले सकते हैं।
फोर्टिस अस्पताल के आर्थो विभाग मे टोटल घुटना रिप्लेसमेंट पार्शियल घुटने रिप्लेसमेंट टोटल हिप रिप्लेसमेंट जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस सेवा की फोर्टिस अस्पताल मे सोमवार से सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्पैशल OPD मे लाभ उठा सकते हैं।
अपांइटमेंट:
फोर्टिस अस्पताल मे दूर से आने बाले मरीज की सुविघा के लिए फोन पर अपनी अपांइटमेंट ले सकते हैं। फोन न. 9816598166, 0189224255