Follow Us:

कंगना बोली- ‘हिमाचल के राजकुमार को शादी की बधाई, व्‍यक्तिगत दुश्‍मनी नहीं, राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई’

सांसद कंगना रनौत ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह को शादी की बधाई दी
कहा– राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है, व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं
सुंदरनगर दौरे में भाजपा रैली, कांग्रेस ने काले झंडों से किया विरोध


सुंदरनगर मंडी में अपने दौरे के दौरान सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को उनकी शादी पर शुभकामनाएं दीं। मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है, यह केवल राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि वे उन्हें बेटी समान मानते थे। कंगना ने विक्रमादित्य को “हिमाचल के राजकुमार” कहकर संबोधित किया और विवाह के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

किसान आंदोलन के दौरान दिए गए अपने विवादित बयान और अदालत से राहत न मिलने के सवाल पर कंगना ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और कहा कि मामला न्यायालय के अधीन है।

कंगना रनौत ने जीएसटी की नई दरों को लेकर भाजपा द्वारा सुंदरनगर में आयोजित बचत उत्सव रैली में भी भाग लिया। उन्होंने बाजार में जाकर दुकानदारों को फूल भेंट किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश वाले स्टिकर दुकानों पर चिपकाए। उन्होंने कहा कि देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और इसके लिए स्वदेशी वस्तुओं का अधिक प्रयोग करना होगा।

हालांकि, कंगना के दौरे पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उन्होंने हाथों में काले झंडे लेकर “कंगना गो-बैक” के नारे लगाए। लेकिन तय रूट बदल जाने के कारण कंगना का काफिला विरोध स्थल से पहले ही निकल गया। इस पर युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कंगना अपने क्षेत्र की जनता और उनकी समस्याओं से बच रही हैं और केवल प्रचार कार्यक्रमों में ही भाग लेती हैं।