➤ कंगना रनोट के खिलाफ बठिंडा अदालत में मानहानि मामले में आरोप तय
➤ किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग महिला पर गलत टिप्पणी का मामला
➤ अगली सुनवाई 4 दिसंबर को, शिकायतकर्ता पक्ष देगा जवाब
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बठिंडा कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। किसान आंदोलन के दौरान किए गए विवादित ट्वीट के मामले में अदालत ने सोमवार को उनके खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले में बहस की प्रक्रिया शुरू होगी।
मानहानि के इस केस में कंगना ने पिछली सुनवाई के दौरान निजी पेशी से छूट मांगी थी, लेकिन इस पर अभी कोर्ट ने कोई फैसला नहीं किया है। अब इस मामले में शिकायतकर्ता पक्ष के वकील 4 दिसंबर को अपना जवाब दाखिल करेंगे।
इससे पहले कंगना ने कोर्ट में पेश होकर बुजुर्ग किसान महिला से माफी भी मांगी थी, लेकिन अदालत में केस की सुनवाई जारी है। कंगना के वकीलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगे की पेशी की अनुमति की मांग की थी, जिस पर अदालत ने सुनवाई के लिए समय दिया है।
मामला 2021 में किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर कंगना द्वारा की गई टिप्पणी से जुड़ा है। उन्होंने 87 वर्षीय किसान महिला महिंदर कौर को पैसे लेकर प्रदर्शन में शामिल होने वाली महिला बताया था, जिसके बाद महिला ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।
महिंदर कौर ने कहा था कि कंगना की माफी अब स्वीकार नहीं है, क्योंकि समय रहते यह माफी नहीं मांगी गई। उनका कहना है कि कानून सबके लिए समान है और कोर्ट में पेश होना जरूरी है।
4 जनवरी 2021 को दायर यह केस लगभग तीन साल बाद अब उस चरण में पहुंचा है, जहां अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं और आगे बहस शुरू होगी।



