➤ भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री ने कहा – फिल्में कर रही हूँ ताकि खर्च पूरे हो सकें
➤ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद ने बताया – संसद सत्र, क्षेत्र दौरे और फिल्मों का संतुलन कर रही हूँ
➤ वोट-सूची पुनरीक्षण, फेक वोटर जांच पर कांग्रेस को घेरा, कहा – यह प्रक्रिया नियमित है
हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से Kangana Ranaut ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसद होने के बाद उन्हें संसद का सत्र, संसदीय क्षेत्र का दौरा और फिल्मों की शूटिंग—इन सब को संतुलित करना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके कारण उन्हें फिल्में करना पड़ रहा है ताकि उसके माध्यम से अपने खर्च पूरे कर सकूँ।
रनौत ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक थ्रिलर फिल्म के डबिंग का काम पूरा किया है जिसमें उनके साथ आर माधवन हैं। इसके बाद एक और फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सांसद की भूमिका में संसद में जाना, क्षेत्र-दौरा करना तथा जनता-सेवित कामों के बीच समय निकालना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी संसदीय क्षेत्र मंडी में वोट-सूचियों का गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) कांग्रेस सरकार के समय 12-13 बार हुआ था, और यदि वर्तमान भाजपा सरकार के समय में यह प्रक्रिया हो रही है तो कांग्रेस को समझ नहीं आना चाहिए कि उन्हें दर्द क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठियों व फेक वोटरों का पता लग रहा है तो इसमें गलत क्या? वोटरों की जांच और पारदर्शिता जरूरी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि विपरीत दिशा में बात न करें बल्कि वास्तविक कार्य पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 1500 करोड़ रुपये न मिलने की बात की जा रही है लेकिन सब रिकॉर्ड में है—किस आधार पर बयान दिया जा रहा है यह स्पष्ट नहीं है।
वहीं, उन्होंने बिहार में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी न मिलने के प्रश्न पर कहा कि अभी हाईकमान ने यह जिम्मेदारी उन्हें नहीं दी है लेकिन यदि दी जाती है तो वे उसे जरूर निभाएँगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश में धर्म-प्रांत-भाषा के आधार पर बांटने वाली शक्तियाँ अभी भी सक्रिय हैं, लेकिन आज हमें यह संदेश देना चाहिए कि एकता यात्रा कितनी महत्ववपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एकता का संदेश हर जगह जाना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे : मंडी जिले के विधायक, शांतिप्रिय क्षेत्र के प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता।



