एसडीएम जगन ठाकुर के नेतृत्व में वीरवार को उपमण्डल शाहपुर के अंतर्गत रहने वाले 98 कश्मीरियों को वापस उनके घर के लिए रवाना किया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा एक निजी संस्थान की 4 बसों में इन लोगों को भेजा गया। एसडीएम जगन ठाकुर के नेतृत्व में उपमण्डल स्तर के विभिन्न अधिकारियों ने इन सब लोगों भेजने की तैयारी पहले ही कर ली थी।
इन सब जम्मू-कश्मीर के लोगों को वीरवार सुबह 8 बजे बुलाया गया था लेकिन शाहपुर के विभिन्न स्थानों पर काम करने वाले यह लोग घर जाने की खुशी और अपनों से मिलने की चाहत में सुबह ही निर्धारित समय से पहले शाहपुर में इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। यह लोग शाहपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में कम्बल बेचने और अन्य कार्य करते हैं। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा इन कश्मीरी लोगों को पास, पानी की बोतल और फल इत्यादि देकर भेजा गया।