Follow Us:

धर्मशाला में NEET और IPL एक ही दिन , जानें क्‍या रहेगा ट्रैफिक प्‍लान

  • 4 मई को धर्मशाला में NEET परीक्षा और IPL मैच दोनों आयोजनों को लेकर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू

  • धर्मशाला के 4 NEET परीक्षा केंद्रों पर वन वे ट्रैफिक में छूट के लिए प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य

  • अभिभावकों और आम नागरिकों से समय पूर्व पार्किंग और आवाजाही में सहयोग की अपील


Dharamshala Traffic Plan: जिला कांगड़ा प्रशासन ने 4 मई 2025 को होने वाली NEET परीक्षा और धर्मशाला में आयोजित IPL मैच को ध्यान में रखते हुए एक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस दिन धर्मशाला में चार महत्वपूर्ण NEET परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी — राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, B.Ed. कॉलेज धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला (छात्र) तथा (छात्रा)

उसी दिन HPCA स्टेडियम में IPL मैच का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे धर्मशाला शहर में भारी यातायात का दबाव रहने की संभावना है। इसलिए धर्मशाला में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी, हालांकि NEET परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर ट्रैफिक डाइवर्जन से छूट प्रदान की जाएगी।

प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे छात्रों को परीक्षा केंद्र तक छोड़ने के बाद अपने वाहनों को शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें

साथ ही, स्थानीय नागरिकों, दर्शकों और पर्यटकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक आवाजाही से बचें और वाहनों को सड़कों पर न खड़ा करके केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें, ताकि दोनों आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।