Himachal Pradesh tourism growth: प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार कांगड़ा एयरपोर्ट इस बार पर्यटक आमद का रिकार्ड तोडऩे को आतुर नजर आ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फ्लाइटस के माध्यम से अब तक पौने दो लाख पर्यटक कांगड़ा घाटी पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले साल पूरे वर्ष में 2 लाख पर्यटक फ्लाइटस से पहुंचे थे। ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तरह से आश्वस्त है कि इस बार कांगड़ा एयरपोर्ट पर पर्यटक आमद का रिकार्ड निश्चित तौर पर टूटेगा।
वहीं बरसात में कम हुई फ्लाइटस की संख्या भी अब बढऩे लगी है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार बरसात में मौसम करवट बदलता है तो पर्यटक ऐसी जगहों पर आने से कतराते हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में कमी आती है। वहीं बरसात में एयरलाइंस भी फ्लाइटस कम कर देती हैं। बरसात के समय 3 से 4 फ्लाइटस कांगड़ा एयरपोर्ट पर नियमित तौर पर आती थी, जिसमें अब इजाफा हुआ तथा वर्तमान में 7 फ्लाइटस लगातार आ रही हैं, यानी अपडाउन 14 मूवमेंट हो रही हैं। जिनमें 3 फ्लाइटस इंडिगो की हैं, जिनमें से 2 दिल्ली से और एक चंडीगढ़ से आती है। स्पाइसजेट की दिल्ली से 2 फ्लाइटस आ रही हैं। एलाइंस एयर की 2 फ्लाइटस हैं, जिनमें एक दिल्ली से और एक शिमला से आ रही है।
कांगड़ा एयरपोर्ट पर टूरिस्ट और फ्लाइटस की संख्या साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। पिछले वर्ष करीब दो लाख पर्यटक फ्लाइटस से कांगड़ा एयरपेार्ट पहुंचे थे, जबकि इस वर्ष अब तक का आंकड़ा करीब पौने दो लाख है। अभी समय है ऐसे में पूरी संभावना है कि इस बार कांगड़ा एयरपोर्ट, पर्यटक आगमन के पिछले वर्ष के रिकार्ड को तोड़ देगा।
Kangra fire tragedy: जिला कांगड़ा की बड़घवार पंचायत के वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार रात…
हिमाचल प्रदेश की धरती एक बार फिर बर्फबारी से सफेद हो चुकी है। लंबे इंतजार…
Himachal ED Corruption: हिमाचल प्रदेश से जुड़े अढ़ाई करोड़ रुपए की रिश्वत मामले में प्रवर्तन…
Shiv Temple Hamirpur: हमीरपुर जिले के सुजानपुर से थुरल हाईवे पर स्थित कुठेड़ा (उबक) क्षेत्र…
Himachal High Court on Ilma Afroz: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने IPS अधिकारी इल्मा अफ़रोज़…
Shimla Ridge Winter Carnival Stalls: शिमला के रिज मैदान पर चल रहे विंटर कार्निवल के…