नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की चारों लोकसभा सीट पर क्रमिक अनशन की अपील पर आज कांगड़ा चम्बा के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय धर्मशाला में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया. इस आशय की जानकारी देते हुए कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास और चम्बा जिला प्रधान सुनील जरयाल ने बताया कि कांगड़ा चम्बा के 20 विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारी इस भूख हड़ताल में भाग लेंगे दोनों जिला प्रधानों ने कहा कि हर कर्मचारी 24 घंटे के लिए इस क्रमिक अनशन पर बैठेगा.
इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैध और राज्य उपाध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि सरकार लगातार पेंशन बहाली पर केंद्र का रोना रो रही है जबकि पेंशन बहाली पूर्ण रूप से राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है तभी आज भी बेस्ट बंगाल में पुरानी पेंशन वहां के कर्मचारियों को मिल रही है.
इसके साथ जिला महासचिव अनीश धीमान और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पराशर ने कहा कि अगर सरकार की निंद्रा अब भी नही टूटी तो हर विधानसभा में यह अनशन शुरू कर दिया जाएगा आज अनशन पर रजिंदर मन्हास, सौरभ वैद्य, सुनील जरयाल, व्यास देव ने बैठ इस क्रमिक अनशन की शुरुआत की जिला प्रधानों ने कहा कि अगले दो दिन बनीखेत के कर्मचारी इस भूख हड़ताल में हिस्सा लेंगे उन्होंने सरकार को फिर चेताया कि जल्द पुरानी पेंशन बहाल हो.