धर्मशाला: कांगड़ा मंडल के तहत कांगड़ा, चंबा, उना जिला में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर मंडलायुक्त ए शायनामोल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा, स्टार्टअप, जनधन योजना, छात्रवृत्तियों, मनरेगा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा विभिन्न शिक्षा संस्थानों में निर्मित हास्टल को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मंडलायुक्त ए शायनमोल ने कहा कि योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किया जाए ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके।
अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की भी विशेष तौर पर समीक्षा की गई तथा इन योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों तथा प्राइमरी तथा मिडल स्कूलों में ड्राप आउट का अपडेट डाटा भी मांगा गया है ताकि इस बाबत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों को सूचित किया जा सके। मंडलायुक्त ने कांगड़ा, चंबा तथा उना जिला के उपायुक्तों को पांच दिन के भीतर अपडेट डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बैठक में उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल, उपायुक्त उना राघव शर्मा, एडीएम चंबा अमित मैहरा सहित तीन जिलों के शिक्षा उपनिदेशक, लीड बैंक के वरिष्ठ अधिकारी तथा एडीसी सौरभ जस्सल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…
PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…
कांगड़ा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक डिसड्रोमीटर से मौसम अध्ययन को मिलेगा नया आयाम भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम…
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…