Categories: हिमाचल

कांगड़ा: जयसिंहपुर में बिजली विभाग की लापरवाही दे सकती है बड़े हादसे को अंजाम

<p>जयसिंहपुर उपमंडल में बिजली विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है । यहां बिजली की तारों पर बेल आदि ने अपना कब्जा कर लिया है तो कहीं टहनियां तारों के उपर झूला झूल रही हैं । बरसात के मौसम में जगह-जगह झाड़ियां उगी हुई हैं जो कई जगहों पर बिजली के पोल और तारों पर भी बेल चढ़ गई हैं। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । लेकिन इनकी कांट छांट करने के स्थान पर विभाग आंखें मूंद कर बैठा है या शायद किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है । रास्ते के किनारे पोल व् तारों के उपर बेलें कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं ।</p>

<p>गांव के ज्यादातर लोगों की आय का साधन पशुपालन व् खेतीबाड़ी है । लेकिन बिजली की तारों के उपर बेल का कब्ज़ा होने से गांव में हमेशा खतरे का अंदेशा बना हुआ है। लोगों को अपने पशुओं के लिए चारा लाना एक चुनौती बन गया है । जयसिंहपुर क्षेत्र में बिजली के फाल्ट का कारण विभाग खुद बना हुआ है । झूलते बिजली के तार बिजली के तारों पर घास की बेल व पेड़ों की टहनियां फाल्ट बढ़ा रही हैं जिस कारण क्षेत्र में आए दिन बिजली गुल रहती है । विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है । उपर से विभाग के अधिकारी का गैर ज़िमेदाराना बयान कि पहले अन्य अधिकारियों से बात करें अंत में उनसे सम्पर्क करें। जो अपने आप में एक सवाल भी छोड़ जाता है कि फिर इन अधिकारियों का क्या काम रह जाता है जो लोगों के जान माल की सुरक्षा के लिए उचित कदम न उठा सकें या अपने से नीचे के अधिकारियों को निर्देश न दे सकें ।</p>

<p>हालांकि बिजली विभाग के एसडीओ और एक्सन का कार्यालय जयसिंहपुर तथा लंबागांव में हैं । बाबजूद इसके लाइनों का सही तरीके से रख रखाव न होने के कारण हमेशा क्षेत्र के लोगों को बिजली की आंख मिचौली का सामना करना पड़ता है । बिजली के तारों व ट्रांसफार्मर में फाल्ट रोकने के लिए इनकी मेनटेनेंस समय समय पर होनी चाहिए लेकिन कर्मचारियों व् अधिकारियों की लापरवाही कहीं किसी दिन कोई अनहोनी न हो जाए । &nbsp;</p>

<p>वहीं, गांव वासियों ने विभाग से पोल व तारों के ऊपर से बेलों को हटाकर उन्हें हर रोज आने वाली समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की है। इस बारे जब एक्सन अरुण धीमान से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि प्रोपर चेनल पहले जेई&nbsp; फिर एसडीओ अंत में मेरे से सम्पर्क करें ।</p>

Samachar First

Recent Posts

सी-विजिल ऐप पर प्राप्त 27 शिकायतों का सौ मिनट के भीतर निपटारा: डीसी

धर्मशाला, 20 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि निष्पक्ष तथा…

7 hours ago

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जय रामः सीएम

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में चम्बा जिले के सलूणी…

7 hours ago

22 मई को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद

धर्मशाला, 20 मई: विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के कार्यकारी सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने बताया कि…

7 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. पुनीत आनंद ने किया अभिभावकों को सचेत

देश में मम्प्स के मामले काफी बढ़ रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय…

7 hours ago

हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बावजूद हारी भाजपा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है…

7 hours ago

शिमला में पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की मीटिंग

चुनावी मौसम में प्रदेश के पेंशनर्स ने भी अपनी मांगो को लेकर आवाज़ मुखर कर…

7 hours ago