Follow Us:

नगरोटा बगवां: फर्जी शादी कर ठगी करने वाला गिरोह दबोचा गया, दुल्हन समेत 5 गिरफ्तार

➤ फर्जी दुल्हन और उसकी साथियों ने गहने व नकदी लेकर कई युवकों को लगाया चूना
➤ पंजाब–हिमाचल के 5 सदस्यों का गिरोह गिरफ्तार, बिचौलिए की भूमिका भी उजागर
➤ सुजानपुर में एक और फर्जी शादी करवाने निकलते ही ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा


कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी शादी करवाकर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में फर्जी दुल्हन समेत तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इनमें से तीन लोग पंजाब के रहने वाले हैं, जबकि एक महिला और एक पुरुष हिमाचल के निवासी हैं। यह गिरोह कई महीनों से कांगड़ा जिला के युवकों की पंजाब की लड़कियों से नकली शादियां करवाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था।

अगस्त में पटियालकड़ गांव के एक युवक से शादी कर सिर्फ 20 दिन बाद दुल्हन गहने लेकर फरार हो गई थी। शनिवार को आरोपी एक और युवक की शादी सुजानपुर में करवाने जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान पीड़ितों ने आरोपियों की कार को पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में मौजूद सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि तीन युवक पहले ही इस गिरोह के शिकार बन चुके हैं। उन्होंने लिखित शिकायत में बताया कि गिरोह यहां के युवकों का भरोसा जीतकर उनकी शादी पंजाब की लड़कियों से करवाता था, और कुछ दिन बाद लड़कियां गहने व नकदी लेकर फरार हो जाती थीं। संभावना जताई जा रही है कि ऐसे मामलों की संख्या और भी अधिक हो सकती है।

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पूरा गिरोह योजनाबद्ध तरीके से काम करता था। एक बिचौलिया शादी करवाने के लिए दो लाख रुपये लेता था, जिसमें से एक लाख रुपये वह पंजाब के कथित मैरिज ब्यूरो को देता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि जांच के दौरान जिनके नाम सामने आएंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।