हिमाचल

कांगड़ा: शाहपुर के हरीश महाजन ने चांद पर खरीदी जमीन, पत्नी को बर्थडे पर की गिफ्ट

पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत के चलते पति ने उसके लिए चांद पर जमीन खरीदी है. जमीन खरीदने के बाद पत्नी को बर्थडे पर गिफ्ट की है. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 39 मील निवासी हरीश महाजन ने चांद पर जमीन खरीदी है. 23 जून को पत्नी पूजा सूद का बर्थडे था और अब बर्थडे पर गिफ्ट किया है.

हरिश ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए उन्होंने न्यूयार्क की इंटरनेशनल लूनर लैंड्स सोसायटी के पास आवेदन किया था. सोसायटी ने जमीन की रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन भेजे हैं. यह जमीन लैकस सोमनिओरम ( लेक ऑफ ड्रीम्स) में है. हरीश चांद पर जमीन खरीदने वाले हिमाचल प्रदेश के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं. इससे पहले ऊना जिले के एक व्यवसायी भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं. उन्होंने अपने बेटे को उसके बर्थडे पर यह तोहफा दिया था.

हरीश महाजन ने बताया कि उन्होंने पिछले साल चांद पर जमीन खरीदने की योजना बनाने के बाद आवेदन किया था. एक साल की जटिल प्रक्रिया के बाद अब सोसायटी ने चांद पर जमीन खरीदने संबंधी दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन भेज दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह जमीन उन्होंने अपनी पत्नी पूजा सूद को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट की है. जमीन कितने में खरीदी है, इस सवाल पर हरीश बताते हैं कि यह प्यार का मामला है. इसमें पैसे मायने नहीं रखते। इसलिए जमीन की कीमत नहीं बता सकता. वहीं, पूजा सूद अपने जन्मदिन पर बेहतरीन व अलग तरह का गिफ्ट पाकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे गिफ्ट की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

हरीश महाजन चंडीगढ़ में 15 साल से रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं. उन्होंने शुरुआती दौर में 2,000 रुपये मासिक वेतन पर नौकरी की शुरुआत की थी. इसके बाद फोर्ड कंपनी के हेड के पद पर पहुंचकर पौने दो लाख की नौकरी से त्यागपत्र देकर अपना रियल एस्टेट का कारोबार शुरू किया था. उनकी पत्नी पूजा सूद शिमला डीएवी स्कूल में शिक्षक रही हैं. वर्तमान में वह भी पति के साथ उनके कारोबार में सहयोग कर रही हैं. उनका दस साल का एक बेटा है.

Balkrishan Singh

Recent Posts

मूमता में मतदाताओं को किया जागरूक

नगरोटा उपमंडल के मूमता पंचायत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोक संगीत…

40 mins ago

डेंगू दिवस पर सराह की झुग्गी झोपड़ी बस्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य और टोंगलेंन चेरिटेबल ट्रस्ट के…

44 mins ago

मतदान कर्मी कर्तव्य निष्ठा से करें कार्य

मंडी संसदीय  निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक  आईएएस अधिकारी सुरेश नंदवर की अध्यक्षता में तहत…

48 mins ago

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

16 hours ago

धर्मशाला: 18 को धौलाधार कॉलोनी में बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला ने बताया कि 18 मई, 2024 (शनिवार)…

16 hours ago

आबकारी विभाग ने 1.16 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की

आबकारी विभाग ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गत दो सप्ताह के भीतर जिला सिरमौर, सोलन,…

16 hours ago