Follow Us:

कांगड़ा: देहरा से नगरोटा सूरियां चले हैं तो जरा संभल के, क्योंकि यहां सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है

नवनीत बत्ता |

पोंग डैम का नाम तो आप सभी ने सुना होगा। देशभर से लोग इन दिनों पोंग डैम में इसलिए आते हैं क्योंकि विदेशों से लाखों की संख्या में विदेशी परिंदे यहां पर वास करते हैं । और लोग इन विदेशी परिंदों का नजारा लेने के लिए पोंग डैम को घूमने के लिए आते हैं। अब सरकार की एक नई स्कीम प्रोग्राम के लिए आई है जिसमें यहां पर अब शिकारे भी चला करेंगे । लेकिन हैरानी इस बात की है कि पिछले करीब 1 साल से देहरा से पोंग डैन को जाने वाली सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। अब तो गाड़ी चलाते वक्त यह भी पता नहीं चलता कि यह गाड़ी सड़क पर चल रही है या किसी नाले में।

सफलता और विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले स्थानीय नेता जिनका खुद का घर भी इसी सड़क पर आता है शायद उनको भी ये टूटी हुई सड़कें दिखाई नहीं देती। इस सड़क पर जाते समय 1 किलोमीटर का सफर करीब 15 से 20 मिनट में तय होता है। क्योंकि हर तरफ सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं और बार-बार स्थानीय लोगों के द्वारा आग्रह करने पर भी इस सड़क की मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है।

बता दें कि ये सड़क देहरा और ज्वाली 2 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आती है लेकिन फिर भी इस सड़क की हालत बदतर हो चुकी है। हैरानी इस बात की है कि यहां दोनों ही विधायक सरकार के साथ सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं । अर्जुन सिंह ज्वाली से बीजेपी के विधायक हैं तो होशियार सिंह बेशक आजाद चुनाव जीतकर विधायक बने हैं लेकिन इन दिनों मुख्यमंत्री के बहुत करीबी माने जाते हैं। ऐसे में स्थानीय विकास को लेकर यह कितने गंभीर हैं इस बात का पता सिर्फ इस सड़क को देखकर ही चल जाता है।

वहीं, इस मामले को लेकर विधायक होशियार सिंह का कहना है कि 18 किलोमीटर की सड़क का यह टेंडर है जोकि जुलाई महीने तक कंप्लीट होना है। इस सड़क के लिएर ₹120000000 का टेंडर इसके लिए हो गया है और इसके कंप्लीशन का काम चल रहा है। करीब 6 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो चुकी है, मार्च महीने से टायरिंग का काम भी इस सड़क का शुरू हो जाएगा।