Categories: हिमाचल

कांगड़ा: उद्योग मंत्री ने प्रागपुर-शिमला नॉन स्टॉप बस को दिखाई हरी झंडी

<p>उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रागपुर से शिमला को चलाई जाने वाली प्रागपुर-शिमला (नॉन-स्टाप) बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस प्रागपुर से वाया नादौन शिमला जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बस प्रागपुर से सुबह 4.50 पर चलकर शिमला 11.30 पहुंचेगी और वापसी में शिमला से दोपहर 1.45 पर चलकर सायं 5.30 बजे प्रागपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों विशेषकर विद्यार्थियों की लम्बे समय से मांग थी कि शिमला के लिए एक बस चलाई जाए, जिससे आसानी से प्रागपुर से सीधा शिमला पहूंचना उनके लिए सुनिश्चि हो सके। उन्होंने कहा कि इस बस के चलने से क्षेत्र के हजारों निवासी और विद्यार्थी लाभांवित होंगे।</p>

<p>उन्होंने कहा कि सड़कें प्रदेश की भाग्यरेखाएं हैं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार राज्य में सड़क को दुरुस्त करने एवं सड़कों का जाल बिछाने में प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों में प्रदेश में 1755 किलोमीटर मोटर योग्य सड़कों तथा 111 किलोमीटर जीप योग्य सड़कों का निर्माण किया गया और साथ ही 204 रिहायशी गांवों को सडकों से जोड़ा गया।</p>

<p>बिक्रम ठाकुर ने बताया कि जयराम सरकार आने के बाद राज्य में 118 पुलों के निर्माण के साथ 2988 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों को पक्का किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में प्रदेश को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए तीन पुरुस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश को लगभग 66 करोड़ रूपये की विशेष प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई, जिसे सड़क सुधार कार्य में खर्च किया जा रहा है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>उद्योग मंत्री ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन</strong></span></p>

<p>उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज जस्वां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतला-साईं-बढ़ार और डागड़ा-सिद्ध सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल सुदृड़ करना और हर गांव तक सड़क पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि शांतला से बढ़ार वाया साईं सड़क का निर्माण लगभग 2.60 रूपये से होगा, जिसमें बढ़ार खड्ड के उपर एक पुल का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3.50 किलोमीटर की इस के सड़क निर्माण से तीन गांवों के लगभग 5 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा।</p>

<p>उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रागपुर से डागड़ा सिद्ध सड़क निर्माण से सिद्ध चान्नो मंदिर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को इसका लाभ होगा। उन्होंने बताया कि 2.200 किलोमीटर की इस सड़क का द्वितीय चरण का सुधारिकरण का कार्य लगभग 85 लाख की लागत से पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि आज करोड़ों की लागत से सड़कों के सुधारिकाण और निर्माण के कार्य जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं, जिनमें आने वालने समय में वृद्धि होगी। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र की जनता की लम्बे समय से चली आ रही सड़क की मांग जल्द पूरी की जा सके।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

पीएम मोदी ने बेरोजगारों, महिलाओं और आम जनता को ठगा: आनंद शर्मा

सिहुंता(चंबा), 15 मई: कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा…

9 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 40 तथा विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए सही

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि संसदीय क्षेत्रों के 51 उम्मीदवारों…

9 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही

धर्मशाला, 15 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा चंबा…

10 hours ago

‘व्यापक बदलावों के लिए पत्रकारों को ज्यादा ज़िम्मेदारी से करना होगा काम’

जयपुर: द फ्यूचर सोसाइटी के अभियान "जेंडर सेंसिटिव राजस्थान" के तहत 15 मई, बुधवार को…

10 hours ago

CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार ने CAA लागू करने के बाद पहली बार 300 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता…

10 hours ago

जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री पर निशाना, पूरी नहीं होने वाली मुख्यमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन की फिल्म

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पेंशनर और वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के साथ…

11 hours ago