Follow Us:

कांगड़ाः PTC डरोह में नए भर्ती कांस्टेबल की ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में ट्रेनिंग देने में पहला स्थान पाने वाले पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में नए भर्ती युवा कांस्टेबलों ने शुक्रवार से ज्वाइनिंग देने शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया आज भी जारी रहेगी। प्रदेश के विभिन जिलों से भर्ती हुए युवा कांस्टेबल  डरोह पहुंच गए हैं। बीते कल उनके सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की गहनता से परखा गया। ज्वाइनिंग में किसी प्रकार की कोई भी गलती न हो इसके लिए लड़कों की हाइट और चेस्ट की दोबारा जांच की गई। पीटीसी में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथी, पांचवीं और छठी वाहिनी के 973 कांस्टेबलों की ज्वाइनिंग ली जाएगी। इसके बाद 23 दिसंबर से इनका नौ महीने का  प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।

पुलिस ट्रेनिंग महाविद्यालय डरोह के आईजी डाक्टर अतुल फुलझेले ने बताया कि इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 652 कांस्टेबलों को डरोह, 193 महिला कांस्टेबल को सकोह और 128 एक्स सर्विस मैन को बनगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीटीसी में नए भर्ती कांस्टेबल युवाओं के लिए हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा गया है, ताकि इन्हें किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही युवाओं के साथ आए अभिभावकों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है।