Follow Us:

कांगड़ा के माजरा में जिंदा गाय को कुत्तों के आगे छोड़ा, पशु क्रूरता का घिनौना मामला

➤ कांगड़ा के माजरा में जिंदा गाय को सैकड़ों कुत्तों के आगे छोड़ने का सनसनीखेज पशु क्रूरता मामला
➤ वीडियो वायरल होने पर धार्मिक लोगों ने पुलिस में दी शिकायत, गाय को बचाकर गौशाला भेजा गया
➤ स्थानीय महिला पर आरोप—शेड में 300 से अधिक कुत्ते, जिंदा पशुओं को भोजन के तौर पर परोसने का शक


कांगड़ा जिले के इंदौरा क्षेत्र के माजरा में पशु क्रूरता का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक जिंदा गाय को सैकड़ों कुत्तों के झुंड के आगे नोचने के लिए छोड़ दिया गया। आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में गाय को कुत्तों द्वारा लगातार नोचे जाने के दर्दनाक दृश्य दिखाई दे रहे थे।

वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र के स्थानीय धार्मिक लोग एकत्रित हुए और तुरंत स्थानीय पुलिस को शिकायत दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाय को कुत्तों से छुड़ाकर गौशाला में उपचार के लिए भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद गाय की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामले में पठानकोट की एक महिला का नाम सामने आया है, जो माजरा में निजी स्तर पर एक संस्था चलाती है। संस्था ने लगभग 300 आवारा कुत्तों के लिए ऊंची दीवारों वाली चारदिवारी के अंदर एक शेड बनाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला ने यहां भारी संख्या में कुत्तों को इकट्ठा कर रखा है, जिससे गांव में खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन व पंचायत के सामने शिकायतें रखीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पंचायत प्रधान द्वारा समझाने की कोशिश करने पर भी महिला झगड़ा करने पर उतारू हो जाती थी। ग्रामीणों के अनुसार महिला का कहना रहता था—“यह मेरी जमीन है, मैं जो चाहूं कर सकती हूं।”

स्थानीय लोगों का यह गंभीर आरोप भी है कि यह महिला कुत्तों को खाने के लिए जिंदा पशु परोसती है। चर्चा है कि यह क्रूर गतिविधि लंबे समय से चल रही है। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है और पुलिस व प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।