कांगड़ा: जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानें आबंटित की जानी हैं। इसके लिए लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च, 2022 तक आमंत्रित किए हैं।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड भवारना के नगर निगम पालमपुर के चिम्बलहार वार्ड नंबर-7, विकास सुलह की ग्राम पंचायत जैन्द के खडमैकहड़, ग्राम पंचायत सपरूहल के सपरूहल वार्ड नंबर-1, ग्राम पंचायत नौरा के गांव मतेहड़ वार्ड नंबर-1 और विकास खण्ड देहरा की ग्राम पंचायत उम्मर के गांव हटली वार्ड नंबर-1 में उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी हैं।
उचित मूल्य की दूकान खोलने के इच्छुक अधिक जानकारी के लिए जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में या दूरभाष नम्बर 01892-222877 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।