Follow Us:

कांगड़ा: एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध, हाथों में काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे हजारों लोग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का विरोध लगाता जारी है। वहीं सीएम के कांगड़ा दौरे के दौरान एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर दिए गए बयान के बाद लोगों का आक्रोष और अधिक बढ़ गया है। इसी कढ़ी में शनिवार को गगल और आसपास की पंचायतों के हजारों लोग एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में सडकों पर उतरे।

हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में काले झंडे लेकर गगल बाजार से लेकर एयरपोर्ट के गेट तक आक्रोष रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि अगर एयरपोर्ट का विस्तार करना है तो सिर्फ मांझी पुल तक करें । पुल से आगे किसी भी सूरत में एयरपोर्ट का विस्तार नहीं होने दिया जाएगा। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि हिमाचल में बड़ा एयरपोर्ट बनाना चाहते हैं तो वे कांगड़ा की बजाय शिमाल में एयरपोर्ट का विस्तार करें।