Follow Us:

कांगड़ा: वेस्ट वाटर टैंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

|

Kangra toddler wastewater tank accident: कांगड़ा जिले के गग्गल पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को अढ़ाई वर्षीय बच्ची की वेस्ट वाटर टैंक में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बच्ची खेलते-खेलते घर के आंगन से बाहर निकल गई और वेस्ट वाटर टैंक में गिर गई।

परिवार वालों ने बच्ची को घर के बाहर न पाकर खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान बच्ची वेस्ट वाटर टैंक में गिरी हुई मिली। परिवार ने तुरंत उसे टैंक से बाहर निकाला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा ले गए। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।