कल्लू के निरमंड में मीडिया कर्मी के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी करण नंदा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है पहले चंबा में एक युवक को मौत के घाट उतारा गया उसके बाद हमीरपुर में भी घटना सामने आई ओ बद्दी में खुलेआम वसूली का काम किया जा रहा है और गोलियां चल रही है वहीं अब कल्लू के निरमंड में एक मीडिया कर्मी को पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी और उसका कसूर इतना था कि उसने पुलिस की गाड़ी का वीडियो बना दी थी
उसके बाद पुलिस ने उस मीडिया कर्मी की बेहरमी से पिटाई की उन्होंने प्रदेश सरकार से पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की साथ उन्होंने कहा कि इस तरह के हौसले क्यो न बुलंद हो । प्रदेश के मुखिया ही मंच से इस तरफ के बयान दे रहे है। मुख्यमंत्री ने ऊना के कुटलैहड़ में मंच से भुट्टो को कुटो जैसा बयान दिया था। प्रदेश में इससे पहले भी कई मुख्यमंत्री रहे लेकिन इस तरह की बयान बाजी किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा नही की गई । मुख्यमंत्री प्रदेश में माहौल खराब करने का काम कर रहे है।