मंडी: 13 अक्तूबर को करवा चौथ का त्यौहार है जो महिलाओं के लिए एक बेहद खास उत्सव हैं। धीरे धीरे इस त्यौहार को लेकर महिलाओं में उत्साह, उमंग और संजने संवरने के चरम को पाने की परंपरा बढ़ने लगी है। यही कारण है कि बाकी सभी त्यौहार इसके आगे फीके साबित होने लगे हैं। बाजार करवा चौथ की पूजा के लिए प्रयोग होने वाले सामान , महिलाओं के संजने संवरने की वस्तुओं से अटे पड़े हैं। हर ऐसी दुकान में महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है। मंडी में तो अनूठा नजारा है। इसके लिए बाहर से कई टोलियां मेहंदी लगाने के लिए ही यहां पहुंची हुई हैं।