➤ शिमला की Kaushavi Karol ने थाईलैंड में हुई एशिया–ओशेनिक चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता
➤ पूरे भारत से चयनित 55 खिलाड़ियों में हिमाचल से अकेली प्रतिभागी रहीं Kaushavi
➤ तारा हॉल स्कूल की 10वीं की छात्रा की शानदार उपलब्धि से शिमला में खुशी का माहौल
शिमला की Kaushavi Karol ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश और हिमाचल का मान बढ़ाया है। उन्होंने थाईलैंड में आयोजित एशिया एंड ओशेनिक चैंपियनशिप (ADCC) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्रैपलिंग स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। यह उपलब्धि उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।
इस प्रतियोगिता में भारत से कुल 55 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जिनमें से हिमाचल प्रदेश से केवल Kaushavi Karol ने हिस्सा लिया। कठिन और चुनौतीपूर्ण मुकाबलों के बीच उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया।
तारा हॉल स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा Kaushavi की इस उपलब्धि से स्कूल प्रशासन, परिजन और स्थानीय लोग बेहद खुश हैं। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता हिमाचल के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और आगे खेल जगत में उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं और मजबूत हुई हैं।



