Follow Us:

शिमला में कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

पी. चंद, शिमला |

कोरोना के कारण एक साल से बंद पड़े साहित्य एयर कला के कार्यक्रम अब धीरे-धीरे शुरू हो गए हैं। नए कवियों को मंच देने और साहित्य के संरक्षण के मकसद से शिमला के रोटरी टाउन हॉल में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी एवं प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा शिमला स्थित रोटरी टाउन हॉल में सहित्य संवाद एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मातृवन्दना पत्रिका के व्यवस्थापक महीधर प्रसाद ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन में प्रदेश भर से आये साहित्यकारों व कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया ।

सम्मेलन की जानकारी देते हुए अकादमी के सचिव डॉ कर्म सिंह ने बताया कि कवियों और साहित्यकारों को मंच प्रदान करने के लिए अकादमी समय समय पर इस तरह के सम्मेलन आयोजित करती रहती है। इसी के चलते शिक्षक महासंघ के साथ मिलकर आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डॉ कर्म सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश बार के साहित्यकार व कवियों ने वर्तमान कोरोना काल के ज्वलन्त मुद्दों और समाज में घट रहे घटनाक्रम पर आधारित रचनाये प्रस्तुत की है। इस अवसर पर साहित्यकार भीष्म सिंह द्वारा संपादित पुस्तक काव्य संसार का विमोचन भी किया गया।