हिमाचल

भारी वाहनों के लिए मनाली -बारालाचा -लेह मार्ग अभी बंद

केलांग 16 मई : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दारचा से आगे बारालाचा दर्रा लेह मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग हिमपात के चलते अभी अवरुद्ध है। अभी यह मार्ग भारी वाहनों के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा बहाल नहीं किया गया है। लेकिन यह वाहन चालक जिला प्रशासन की बिना अनुमति के ही दारचा के समीप पहुंच गए हैं।
अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि बुधवार शाम तक लगभग 200 के करीब भारी वाहन ट्रक दारचा पुलिस चेक पोस्ट पर रोके गए हैं।जिसमें 350 से अधिक ड्राइवर, हेल्पर व अन्य लोग फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आवश्यक भोजन सामग्री उपलब्ध करवा कर उचित व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मौसम की अनुकूलता पर 20 मई तक इस मार्ग को बहाल किया जाएगा। लिहाजा लेह की और आने वाले ट्रक,भारी वाहन चालक मनाली से आगे ना आएं। उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम के निरीक्षण के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सीमा सड़क संगठन द्वारा इस मार्ग को बहाल न किया जाए तब तक ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एडवाइजरी को फॉलो करें और उस पर अपडेट जानकारी लेते रहें। डीडीएमए के हेल्पलाइन नंबर 1077 व 94594 -61355, लैंड लाइन न0- 01900-202510 -202517 -202509 पर संपर्क करें।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि बारालाचा दर्रा से लेकर किलिंग सराय तक भारी वाहनों के लिए मार्ग अभी अवरूद्ध है । लिहाजा ट्रक ऑपरेटर व वाहन मालिकों से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इस सूरत में वाहनों को इस मार्ग पर बहाल होने तक ना भेजें। उन्होंने यह भी बताया की सेना के वाहनों के काफिले के आवाजाही के उपरांत ही भारी वाहनों को वैकल्पिक दिवस के आधार पर ही जाने की जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कुल्लू से भी इस बारे में आग्रह किया गया है कि लेह की और जाने वाले भारी वाहनों को मनाली से आगे आने की अनुमति न दें केवल लाहौल के क्षेत्र में ही आने वाले भारी वाहनों को अनुमति दें। उन्होंने यह भी कहा कि दारचा में जो भारी वाहन के चालक व उनके सहयोगी फसें हैं उनकी समुचित व्यवस्था के लिए वाहन मालिक व ट्रक यूनियंस भी सहयोग करें।
Kritika

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

2 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

6 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

7 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

7 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

7 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

7 hours ago