Follow Us:

केलांग में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की वर्चुअल बैठक आयोजित

|

केलांग: जनजातीय जिला लौहाल स्पीति के मुख्यालय केलांग में केंद्र प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की अल्पसंख्यक मामले भारत सरकार सचिव नंदिता गुप्ता के अध्यक्षता में वर्चुअल माध्य्म से बैठक आयोजित की गई | बैठक में निदेशक कल्याण प्रदीप ठाकुर, मंडलीय आयुक्त मंडी क्षेत्र राखी काहलो व अन्य जिलों के भी अधिकारी जुड़े रहे| बैठक में राहुल कुमार ने इस कार्यक्रम के तहत जिले के जुड़े हुए विकासखंड में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी केंद्रीय सचिव नंदिता गुप्ता को दी |

बैठक के उपरांत उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया की जिला में इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिला के अल्प संख्यक बौद्ध समुदाय के कल्याण के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण, लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में किसी भी असंतुलन को कम करने में सहायता करना है। कार्यक्रम को मजबूत करने की दिशा में यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्यक्रम के तहत लाभ सही लोगो तक पहुंच सकें |

उपायुक्त ने बैठक के उपरांत कहा की संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लाहौल व स्पीति तथा उदयपुर ब्लाक की टिंगरिट चिमरित गांव के लिए भी इस कार्यक्रम के तहत वृहद कार्य योजनाएं तैयार की जाये जाएंगे गी| उपायुक्त ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के तहत काजा में सिविल हॉस्पिटल के निर्माण कार्य पर 12 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है और निर्माण कार्य को तेज गति प्रदान की जा रही है |

बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति वीर सिंह नेगी व अजय वर्मा तहसील कल्याण अधिकारी राजेश व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे |