Himachal Pradesh Young Athletes: मंडी जिले के केलोधार की ईशा ठाकुर ने अंडर-14 श्रेणी में बेडमिंटन और वॉलीबाल के खेलों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर नेशनल लेवल के लिए चयनित हुई हैं। सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलोधार की नौंवी कक्षा की छात्रा ईशा ने खंड और जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जो शिमला के सुन्नी में 6 से 9 अक्टूबर तक आयोजित की गई थीं।
बेडमिंटन और वॉलीबाल दोनों में ईशा ने अपनी छाप छोड़ी और अब वह अंडर-14 के नेशनल लेवल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। ईशा के पिता भीम सिंह ठाकुर पेरामिल्ट्री से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी माता खीला देवी जेबीटी शिक्षिका हैं। ईशा की इस उपलब्धि पर स्कूल के अध्यापकों और इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य संध्या कुमारी, एसएमसी प्रधान खीला देवी, डीपीई देवेंद्र कुमार, पीईटी रोहित कुमार और टूरिज्म शिक्षक उमेश कुमार ने ईशा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।