हिमाचल

राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः केवल पठानिया

धर्मशाला, 6 सितम्बर: उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में अंडर-19 (छात्रों) की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 6 से 9 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा वॉलीबाल की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें क्षेत्र के 23 स्कूलों के 276 छात्र भाग लेंगे। बतौर मुख्यातिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए केवल पठानिया ने कहा कि राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूलों में खेल मैदान निर्मित करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।
उन्होंने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर की स्टेज की रिपेयर के लिए दो लाख रूपये देने की घोषणा की। पठानिया ने कहा कि युवा पीढ़ी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार करने के लिए कार्य कर रही है। गुणात्मक शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, तकनीक के सहयोग से टीचिंग और खेल-कूद के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पठानिया ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेलों से जीवन में अनुशासन, धैर्य तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलों से जहां मानसिक और शारीरिक रूप से बच्चे स्वस्थ रहते हैं, वहीं असामाजिक गतिविधियों से भी बचे रहते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छी प्रतिस्पर्धा हो और बच्चे अपने स्कूल, अध्यापकों व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
बढ़ाई खिलाड़ियों की डाइट मनी
प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में फिजिकल एडुकेशन को बढ़ावा देने और इसके विकास के लिए भी कारगर कदम उठा रही है। यह उद्गार प्रकट करते हुए पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाडियों की डाइट मनी में उल्लेखनीय वृद्धि की है। सरकार ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में भी इजाफा किया है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए सरकार ने डाइट मनी को 240 से बढ़ाकर 400 रूपए, जिला स्तर के लिए 300 रूपये और खंड स्तर के लिए 240 रूपए किया है। राज्य से बाहर खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी को 500 रूपए किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश से बाहर आयोजित होने वाले खेल आयोजनों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली यात्रा सुविधाओं में भी बढ़ौतरी की है।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल जरयाल ने उपमुख्य सचेतक का स्वागत कर प्रतियोगिता के बारे जानकारी रखी। इस दौरान एसडीएम करतार चंद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष उषा शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, कार्यकारी अभियंता बिजली बोर्ड अमित शर्मा, कार्यकारी अभियंता गज प्रोजेक्ट सुभाष शर्मा, सूबेदार उत्तम चम्बयाल, पुष्पा जरयाल, सुशील शर्मा, शुभम ठाकुर, प्रदीप बलोरिया, सुशील कुमार, सलाहकार उप मुख्य सचेतक विनय ठाकुर, डॉ. कांत लगवाल, संजीव उपाध्याय, प्रिंसिपल आईटीआई चैन सिंह, नंदिनी कपूर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग विपुल पुंज, एसडीओ जलशक्ति विभाग रजाक मोहम्मद, एसएचओ करतार सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल और अध्यापक उपस्थित रहे।
Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

8 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

8 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

8 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

9 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

9 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

11 hours ago